Supreme Court allows NTA to declare NEET-UG results,On Thursday, the Supreme Court has given the green signal to the National Testing Agency (NTA) to release the results of the medical entrance examination NEET UG 2021, with the Supreme Court staying the Bombay High Court's October 20 order in which NTA Was instructed to declare the result only after the re-exam of two NEET students.
सुप्रीम कोर्ट ने NEET-UG के रिजल्ट घोषित करने के लिए NTA को अनुमति दे दी है, गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2021 का परिणाम जारी करने की हरी झंडी दे दी है, सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के 20 अक्टूबर को दिए गए उस आदेश पर रोक लगा दी जिसमें उसने एनटीए को नीट के दो छात्रों का री-एग्जाम कराने के बाद ही रिजल्ट घोषित करने के निर्देश दिए थे।
#NEETUGReults2021 #SupremeCourt #NTA